पेड़ लगाएं और पर्यावरण बचाएं समाजसेवी दिलीप तिवारी ☘️🍀🌿🌱🌴🌳

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर । 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है और पूरी दुनिया में संदेश दिया जाता है I कि हमें हर हाल में पर्यावरण की रक्षा करना है। दुनिया में पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1972 को मनाया गया था। इसकी शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से हुई थी, तब 119 देशों ने इसमें हिस्सा लिया था। उसके बाद से यह सिलसिला लगातार चला आ रहा है। हर वर्ष *World Environment Day* के अंतर्गत हर शहर गांव और कस्बे में लोक पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाने के लिए पौधे लगाते हैं I
और वास्तविकता में पेड़ पौधे और हरियाली से जहां मनुष्य का जीवन स्वस्थ रहता है I वही पशु-पक्षी भी दूषित पर्यावरण के जलवायु से मुक्त रहते हैं I
दिलीप तिवारी जी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य निधि है वृक्ष‌ लगेंगे तो प्रदूषण भी कम होगा और ऑक्सीजन स्तर भी बरकरार रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उन को बचाना और देखभाल करना भी आवश्यक है तिवारी जी ने कहा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें