उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर शेरकोट के नजदीकी गांव सातनगर मैं जमीनी विवाद को लेकर अलग-अलग दो समुदाय में हुआ खूनी संघर्ष साजिद अपने खेत में अपनी फसल को पानी लगा रहे थे पानी लगाते समय अचानक मेड पानी के बहाव की दिशा में टूट गई वही खेत के पड़ोसी भोपाल ओमप्रकाश अमित हरकेश आदि ने मोहसिन इरफान वाजिद आदि से गाली गलौज करनी शुरू कर दी और भक्ति गाली गलौज ने मारपीट का रूप ले लिया वही रखें फबड़ा, वरछि दरांत आदि से एक दूसरे पर प्रहार करने शुरू कर दिए देखते ही देखते इस मामूली विवाद ने संप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया वही पुलिस को सूचित कर दिया गया पुलिस शेरकोट मौके पर पहुंची और मारपीट में घायलों को एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल के लिए मुख्य चिकित्सालय भेज दिया गया मौके पर गांव की फ़िजा को देखते हुए पुलिस बल तैनात है वही ऐसो शेरकोट का कहना है कि तहरीर मिल गई है और प्राथमिकी रपट लिख दी गई है और हमने चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है मेडिकल की रिपोर्ट आने पर आने पर उसी आधार पर रिपोर्ट में इजाफा हो सकता है।
रविंद्र कुमार धामपुर तहसील प्रभारी बिजनौर
You must be logged in to post a comment.