उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर। उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड संस्था के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार IAS के निर्देश के क्रम में प्रादेशिक सचिव श्री आनंद सिंह रॉवत ने पत्र के माध्यम से पूरे प्रदेश के समस्त जिला सचिवों को आदेशित करते हुए कहा कि देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड 19 में बचाव(सुरक्षा) हेतु जनपदों में तहसील स्तर पर मास्क एवं सोप बैंकों की स्थापना की जाये और स्काउट गाइड द्वारा घर पर् रहकर मास्क तैयार कर बैंकों में जमा किये जाये और शासन प्रशासन के साथ साथ सामान्य नागरिकों को भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाये ।जिसके अनुपालन में आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दिनाँक 14/06/2020 को जिला मुख्यायुक्त जनपद अम्बेडकर नगर डॉ0तारा वर्मा के निर्देशन में अंबेडकरनगर की टांडा तहसील के बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के स्काउट मास्टर HWBs. मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में सकरावल रसूलपुर मोहल्ले में जरूरतमंदों को अन्य स्काउटों के सहयोग से मास्क और साबुन बांटने का कार्य किया गया। जिसमें 600 मास्क और 400 साबुन बांटा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री जाहिद सुहेल बरकाती स0अ0 फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कॉलेज जहांगीरगंज व विशिष्टअतिथि के रूप में देवीपाटन मण्डल के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट श्री नौशाद अली सिद्दीकी उपस्थित रहें। साथ ही तक्षशिला अकादमी के कब मास्टर बदल विश्वकर्मा और अमजद शकील आदि स्काउट ने अपना योगदान दिया । वैश्विक महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए बी0पी 0स्काउट दल स्वतंत्र द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।इस कार्य पर स्काउट गाइड संस्था के जिला अध्यक्ष व् जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह और अयोध्या मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट श्री अवनीश कुमार शुक्ला और जिला सचिव श्री शकील अहमद खान ने सराहना करते हुए बधाई दी।
रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया
You must be logged in to post a comment.