”रक्तदान है महादान आओ करें रक्तदान” संस्थाओं तथा रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर रक्तदान है महादान आओ करें रक्तदान- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज-टाण्डा में उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन तथा युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुकेश राना तथा रक्त कोष प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर को खास बनाते हुए स्वयं रक्त कोष प्रभारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की, तथा उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन के सचिव राजन सुमन ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरणा प्रदान किया और कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
अंबेडकरनगर के यूथ आइकान प्रवीण गुप्ता ने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों न हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
*इन रक्तदानियों ने आज किया रक्तदान-*
रक्तदाता-
1-डॉ0 दिवाकर संदीप,
2-राजन सुमन,
3-दीपक नाग,
4-अमित तिवारी,
5-डॉ0 बाबूलाल काजला,
6 -शिवानंद स्वामी,
7-राघवेंद्र विक्रम,
8-मुकेश मौर्य,
9-मनीष गुप्ता,
10-डॉ0 मनोज गुप्ता (ब्लड बैंक प्रभारी),
11-प्रवीण गुप्ता (यूथ आइकॉन-अम्बेडकर नगर 12- डॉक्टर संदीप चौधरी

संचालन कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की राजकीय मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक-अम्बेडकर नगर द्वारा सम्मानित होने वाली संस्थाए इस प्रकार हैं-
1-पंख(उड़ान एक उम्मीद की)
2-उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन
3- प्रेमा – राधे मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट
4-नरेंद्र देव स्पोर्ट क्लब फाउंडेशन
5-हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन
6-एच डी एफ सी बैंक-टाण्डा
7-भारतीय जनता पार्टी
8-राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज
9-युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा , जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है, इस अवसर पर अब सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली उक्त सभी संस्थाओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, तथा वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
आज रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुकेश राणा द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ब्लड बैंक के तरफ से लैब टेक्नीशियन विनोद वर्मा,नवीन दीक्षित, राजकुमार, तथा योगेश जायसवाल और रमेश कुमार उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया