उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
गाव वालो के दौड़ाने पर भागे कोटेदार के लोग
नेवढिया ।स्थानिय मछलीशहर कोतवाली के कपुरपुर गाव निवासी सामजिक कार्यकर्ता ने सिकरारा थाना के नेवढ़िया गाव के कोटेदार के खिलाफ आई जी आर एस पर उसी गाव की महिला की रासन नही मिल रहा इसकी शिकायत किया था ।आज दोपहर जब सप्लाई इस्पेक्टर मनीष मौके पर जांच के लिए आये तो मोबाइल से अखलेश को बुलाये तो वे मौके पर नही आये
उसके बाद कोटेदार अपने समर्थकों के साथ दर्जनों की संख्या में कपुरपुर शिकायत करता के घर जा धमके और गाली देने लगे इसकी सूचना जब गाव वालो को लागी तो गाव वालो कोटेदार के समर्थकों को घेर लिए किसी पर जान बचाकर सर्मथक भागे ।मछलीशहर पुलिश मामले की जांच कर रही है ।कोतवाल मछलीशहर विजय चौरसीया का कहना है कि मामले की जानकारी है दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।अभी तहरीर नही मिली है
You must be logged in to post a comment.