उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एसएसपी आशीष कुमार तिवारी के साथ रामपुर भगन व सोनखरी का किया स्थलीय निरीक्षण। उपजिलाधिकारी श्री दिग्विजय सिंह व एमओेआईसी को दिए आवश्यक निर्देश। बाजार को भी पूर्ण रूप से बंद रखने के दिये आदेश। दवा व किराने की सिर्फ एक-एक दुकानदार को होम डिलीवरी के लिए अनुमति देने के साथ सभी को घरों में रहने को कहा गया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से कहा मास्क न पहनने वालो पर करे शक्ति करे जो गरीब है उन्हें निशुल्क मास्क उपलब्ध कराये।
क्षेत्र के सभी की जाँच कराये की किसी मे सर्दी जुकाम खाँसी बुखार के लक्षण तो नही है। जो बुजुर्ग व निर्धन है उन्हें इम्युनिटी बढ़ाने हेतु चवनप्राश,गिलोय, व अर्शेनिक-30 की होम्योपैथी दावा निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ अन्य सभी को इम्युनिटी बढाने के वे सभी उपाय बताए जो स्वस्थ विभाग की गाइड लाइन में बताई गई है। जिलाधिकारी ने मौके पर ही दुकानदारों के यहाँ के रजिस्टर का अवलोकन कर सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों के सर्विलेंस कर जांच कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एसडीएम, एमओेआईसी से कहा कि किसी भी दशा में संक्रमण बढना नही चाहिए चाहे इसके लिए शक्ति ही क्यों न करनी पड़े। किसी भी दशा में दोनों क्षेत्रों को क्लस्टर नही बनने देना है। उन्होंने बाजार एवम गांव को टीमें लगाकर क्षेत्र को विसंक्रमित कराने के नही निर्देश दिए। एसएसपी श्री आशीष तिवारी ने शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ मार्केट की बन्दी निर्धारित अवधि तक कड़ाई से कराने को कहा। जिलाधिकारी ने 500 मास्क, चवनप्राश गिलोय उप्लबध कराने के निर्देश संबंधित को दिए। ज्ञातब्य की रामपुर भगन में 7 संक्रमित तथा सोनखरी 8 संक्रमित व्यक्ति मिले है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नही है।
रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया।
You must be logged in to post a comment.