नगर के बसखारी थानांतर्गत लहटोरवा पुलिस चौकी के सामने चार चक्के की कैब गाड़ी की ऐक्सिडेंट से 14 वर्षीय इन्द्रेश निषाद की मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जनपद अंबेडकर -नगर के बसखारी थानांतर्गत लहटोरवा पुलिस चौकी के सामने चार चक्के की कैब गाड़ी की ऐक्सिडेंट से 14 वर्षीय इन्द्रेश निषाद पुत्र रामजीत निवासी हसनपुर धुसवा तहसील आलापुर की मौत हो गयी। जिससे आक्रोशित होकर लगभग 200 की संख्या में निषाद पार्टी के नेता बीरेन्द्र निषाद, साधू निषाद आदि के नेतृत्व में लहटोरवा पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर लाश को रखकर जाम कर दिये। तत्काल बसखारी थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने एफआईआर दर्ज कर एफआईआर कापी लेकर मौके पर लाश की पीएम कराने के लिये पहुंचे । आक्रोशित भीड़ किसी भी कीमत पर मानने के लिए तैयार नहीं हुई।आक्रोशित भीड़ पुलिस लहटोरवा चौकी के खिलाफ काफी उग्र थी । मौके पर पहुंचे आलापुर के उप जिला अधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव ,क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा, सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान,आलापुर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार, हंसवर थानाध्यक्ष श्रवन कुमार सिंह, एसआई उपेंद्र यादव आदि लोगों ने पहुंचकर निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं समेत उग्र भीड़ को कंट्रोल किया । थानाध्यक्ष पीएन तिवारी, क्षेत्राधिकारी सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान ने बताया कि मौके पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी । उप जिला अधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग बच्चा है । उसको जितना हो सकेगा उतना आर्थिक मुआवजा दिलाया जाएगा ।उन्होंने यह भी बताया के f.i.r. दोषी के खिलाफ दर्ज कर दिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। प्रदेश
सचिव निषाद पार्टी बीरेंद्र निषाद ने बताया कि सांसद प्रवीण निषाद के दिशा निर्देशानुसार हम लोगों ने एसडीएम और थानाध्यक्ष के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन खत्म कर लिया है ।उन्होंने बताया कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ता लहटोरवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह और आशुतोष तिवारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जिसके संबंध में सीओ सिटी धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अध्यक्ष पीएन तिवारी ने कार्रवाई करने के लिये आश्वासन दिया है।

 

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया