उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में विकास कार्यों, आईजीआरएस, कांशी राम शहरी आवास योजना मानिकपुर एवं कोरोनावायरस की रोकथाम के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा व लौगिक प्रबंधक वन निगम के बैठक में उपस्थित न होने पर इनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जो मनरेगा योजना में अविरल जल अभियान के अंतर्गत नाला, नदी की खुदाई के लिए चिन्हित किया गया है उसकी लंबाई भी ग्राम पंचायत वार सूचना उपलब्ध कराएं उसमें यह भी देखा जाए कि कितना काम हुआ है वित्तीय वर्षों में और कितना कार्य शेष है फोटोग्राफ्स भी कार्य के पूर्व व कार्य के पश्चात दी जाएं।कहां की वृक्षारोपण जहां पर कराया जाना है वहां पर गड्ढे तत्काल खुदवा ले और तार फेंसिंग की भी व्यवस्था करें जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि सभी विकास खंडों पर जहां पौधारोपण किया जाना है वहां पर तत्काल फलदार वृक्षों का रोपण कराया जाए उन्होंने सभी विभागों से कहा कि जिन जिन विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है उसमें गड्ढे प्लांटेशन जियो टैगिंग आदि एक सप्ताह के अंदर करा कर रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराएं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो नदियों पर कार्य कराना है उसका प्रस्ताव तैयार करा कर तत्काल कार्य शुरू करा दें तथा जो कार्य कराए जाएं उनकी अच्छी क्वालिटी के फोटोग्राफ्स भी ले। डीसी मनरेगा से कहा कि मनरेगा के कार्यो की फोटोग्राफ खंड विकास अधिकारियों से लेकर ई- फाइल बनाकर फीड कराएं। इसके साथ ही कन्वर्जेंस विभाग भी इस कार्य को कराएं कहा कि 15 जून 2020 से सभी विभागों के कार्य शुरू हो जाना चाहिए था जिन विभागों ने अभी तक कार्य शुरू नहीं किया है वह तत्काल शुरू कराएं और समय से मस्टररोल भी निकलवा ले उन्होंने कहा कि समय से कार्यों का भुगतान कराएं संबंधित विभाग अगर कल से कार्य शुरू नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाए।खंड विकास अधिकारियों से कहा कि मस्टररोल की रिपोर्ट जीरो नहीं होना चाहिए प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दें जिनके जॉब कार्ड नहीं बने हैं उनको जारी करा दें। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा पर कहा कि जिन विभागों की समस्याएं डिफाल्टर है उन्हें तत्काल निस्तारण कराएं मुझे किसी भी दशा में डिफाल्टर नहीं चाहिए तथा जो लंबित मामले हैं उनका शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त समय सीमा के अंदर निस्तारित कराएं। उन्होंने गौशाला संचालन पर कहा कि सभी गौशालाओं पर गोवंश रहे किसी भी ग्राम पंचायत पर गोवंश नहीं घूमना चाहिए जितनी भी गाय गौशाला की घूम रही हैं उनको तत्काल गौशालाओं पर रखें और भूसा बैंक, सेड की सभी जगह बरसात के पहले हो जाएं तथा जो मनरेगा से वृक्षारोपण व अन्य कार्य किया जाना है उसे प्राथमिकता के आधार पर करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की भरण पोषण की पत्रावलियां लंबित है उनका तत्काल भुगतान कराएं जिन गौशालाओं को अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है वह भी तत्काल कराले और सभी गौशालाओं पर वृक्षारोपण के गड्ढे, तालाब, वर्मी कंपोस्ट, पेयजल विद्युत आदि सभी व्यवस्थाएं एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि ब्लॉक नोडल अधिकारी भी अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करें कहा कि अब कोई समस्या नहीं होनी चाहिए राज्य वित्त आयोग की धनराशि से सभी व्यवस्थाएं गौशालाओं में सुनिश्चित कराई जानी है उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह भी कहा कि खरीदने की दर भी तय कराएं तथा ऑडिट के लिए भी रोस्टर जारी करें। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिस स्तर पर आवेदन पत्र लंबित है उन्हें तत्काल निस्तारण कराएं। जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का पूरे वर्ष का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें कि किस स्तर पर क्या कार्य किया जाना है पिंक कार्ड योजना को भी बढ़ावा दिया जाए लक्ष्य को भी बढ़ाएं और क्या-क्या सुविधाएं दे सकते हैं उसका पूरा विवरण मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएं।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य जिन ग्राम पंचायतों पर पूर्ण हो गए हैं उनके फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराएं तथा निर्माण कार्यों की तकनीकी टीम बनाकर जांच भी कराई जाए जिन ग्राम पंचायतों पर भूमि की समस्या है उसमें संबंधित उप जिलाधिकारियों से संपर्क करके निस्तारण कराएं तथा जो शासन से गाइडलाइन प्राप्त हुई है उसी के अनुसार कार्य गुणवत्ता युक्त कराएं शौचालय पर पूरे जिले में एक ही तरह से रंगाई पुताई की डिजाइन भी बना कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि एल ओ बी तथा बी एल एस के जो शौचालय अधूरे हैं उनको तत्काल पूर्ण करा दें तथा जो किस्त भेजना है उसे लाभार्थियों के खाते में तत्काल भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं इसमें जो ग्राम प्रधान व सचिव शौचालय निर्माण में लापरवाही करें तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं। जहां पर कमियां हैं उन्हें पूरा कराएं। औरशौचालय निर्माण तत्काल पूर्ण कराएं नहीं तो जिला पंचायत राज अधिकारी व संबंधित खंड विकास अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर कहा कि जो अधूरे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करा दें परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास में जो अपात्र लोगों का चयन किया गया है उसमें संबंधित सचिव व खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निकांड से जिन गांव में मकान जिन लोगों के शत-प्रतिशत जल गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था कराएं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबन मिशन पर कहा कि जिन जिन विभागों को प्रस्ताव उपलब्ध कराना है वह तत्काल अपने कार्यों के प्रस्ताव तैयार कराकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कोरोनावायरस की रोकथाम की समीक्षा में संबंधित अधिकारियों से कहा कि हॉटस्पॉट के क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें वहां पर होम डिलीवरी के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की लगातार सप्लाई जारी रहे। तथा ग्राम व नगर निगरानी समितियों को सक्रिय करके फीडबैक लगातार लेते रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं सभी चिकित्सालय में सुनिश्चित रहे कहीं पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जो बाहर से प्रवासी आए हैं उनका शत-प्रतिशत राशन कार्ड बन जाए और खंड विकास अधिकारियों से प्रमाण पत्र भी लें। उन्होंने टेलीमेडिसिन, आयुष कवच एप,आरोग्य सेतु एप, खाद्यान्न वितरण आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
तत्पश्चात कांशीराम शहरी आवास योजना मानिकपुर के संबंध में परियोजना अधिकारी डूडा से कहा कि आवासों पर जो व्यवस्था कराई जानी है उसे तत्काल पूर्ण कराकर आवंटन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा जिन जिन विभागों के द्वारा अभी तक कार्य पूर्ण नहीं कराए गए हैं वह तत्काल कार्य पूर्ण करा दें अपर जिलाधिकारी से कहा कि आप लगातार समीक्षा करें और जो कार्य अधूरे हैं और धनराशि की व्यवस्था नहीं है तो शासन को पत्र भेजकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.