डीएम व एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश बिना मास्क के जो व्यक्ति पाया जाए उसका करे चालान

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने ट्रैफिक चौराहा कर्वी में बिना मास्क तथा दो पहिया वाहनों में तीन सवारी पाए जाने पर चालान कराया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना मास्क के जो भी व्यक्ति पाया जाए उसका तत्काल चालन कराएं तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें कि बिना मास्क के बाहर न निकले। इस महामारी का बचाव सावधानी ही है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने नगर के वार्ड नंबर 12 जानकीपुरी हॉटस्पॉट क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट के क्षेत्र में होम डिलीवरी के माध्यम से सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कराएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति को निरंतर सक्रिय करें और लगातार उनसे फीडबैक लेते रहें कि कोई भी व्यक्ति बीमार तो नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि पूरे हॉटस्पॉट के क्षेत्र को सैनिटाइज कराएं तथा दवाओं आदि का छिड़काव कराया जाए यह कार्य लगातार होता रहे तथा जिस परिवार में मरीज पाया गया है उन लोगों की भी जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह देखें उस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में और कौन व्यक्ति आया है इस पर विशेष निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों पर रहे सुरक्षित रहें बिना मास्क के आप लोग बाहर कतई न निकले हॉटस्पॉट क्षेत्र जो घोषित किया गया है उसका अनुपालन करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वीअश्विनी कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी पंकज कुमार पांडे, ट्रैफिक इंचार्ज योगेश कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट