जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कर्वी शहर के हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-शेषमणि पाण्डेय जिलाधिकारी एवं अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्वी के हॉटस्पॉट एरिया जानकीपुरी एवं मछलीमण्डी मुहल्ले का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा हाटस्पाट एरिया में निवासित व्यक्तियों के मेडिकल चेकअप हेतु स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, हॉटस्पॉट एरिया में निवासित लोगों से बिना काम के बाहर न निकलने, मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की गयी। वार्तालाप कर लाकडाउन के नियमो का पालन करने हेतु अपील की गयी । साथ ही हाटस्पाट एरिया में बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी। उपरोक्त हाटस्पाट एरिया में खाद्य-सामग्री एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात महोदय द्वारा ट्राफिक चौराहा पर आकस्मिक चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान महोदय द्वारा बिना हेलमेट, 02 पहिया वाहन में 02 सवारी एवं बिना मास्क लगाए व्यक्तियों के चालान कराये गये तथा बिना काम के बाहर न निकलने हेतु लोगों से अपील की गयी ।
निरीक्षण के दौरान डॉ0 विनोद कुमार यादव मुख्यचिकित्साधिकारी चित्रकूट, उपजिलाधिकारी सदर, ई0ओ0 नगर पालिका, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी, वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0 एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट