उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने उद्देश्य सिंह व कौतुक उपाध्याय के नेतृत्व चीन का पुतला फूंक कर विरोध जताया।विदित हो कि भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीन की सेना द्वारा धोखे से आक्रमण से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।ऐसे में जगह जगह चीन का विरोध शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में गुरुवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चीन का पुतला फूंक भारतीय सेना जिंदाबाद व चीन राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारे लगाए।
छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि चीन का दोहरा चरित्र हमेशा से रहा है और चीन गीदड़भभकी देकर आज के भारत को डराने का प्रयास कर रहा है परन्तु वर्तमान में भारत की बागडोर मजबूत हाथों में है और आज का भारत झुकने वाला नहीं अपितु आंखो में आंखे डालकर देखता है और घर में घुसकर मारता है।भारतीय सेना चीन को जवाब देने में सक्षम है और हम सभी को अपने सेना पर गर्व है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर (काशी प्रान्त) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौतुक उपाध्याय ने कहा कि हम भारतीयों को एकजुट होकर देश के साथ खड़े होना है और चीन के सामानों का संपूर्ण बहिष्कार करना चाहिए और यह केवल तभी संभव होगा जब हमारे देश का युवा प्रतिबद्ध होकर यह प्रण लेगा की वह आत्म निर्भर बने व स्वदेशी को बढ़ावा दे तभी चीन से प्रतिशोध लिया जा सकेगा।
उक्त अवसर पर अंश सिंह,हर्षित राय,शुभम प्रजापति,प्रियांशु सिंह रावत,उत्सव सिंह,निशांत यादव,प्रेम शिवाय ,आयुष साहू, गोलू,समीर,प्रतीक,अरविंद बिंद,चंचल सिंह समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.