पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वालों की तत्काल हो गिरफ्तारी : अजीत सिंह

अपराध को नियंत्रण करने में असफल थानेदार को हटाए जाने की मांग

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)नसीराबाद रायबरेली – नसीराबाद थाना क्षेत्र में दैनिक समाचार के पत्रकार शिव शंकर वर्मा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए रायबरेली मीडिया क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह ने पुलिस को चेतावनी दी है कि तत्काल पत्रकार के हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए और अपराधों पर नियंत्रण ना करने वाले थानेदार को हटाया जाए। श्री सिंह ने कहा कि नसीराबाद थाना क्षेत्र में जहां लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ा है लूट छिनैती मारपीट हत्या खनन गोवध यहां तक की अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को गंभीर होना चाहिए श्री सिंह ने कहा कि तत्काल पत्रकार के हमलावरों को गिरफ्तारी नहीं होती है तो पत्रकार संघ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली