लेखपाल की मिली भगत से सरकारी जमीनों पर हो रहा अवैध निर्माण!तहसील प्रशासन मौन

सलोन तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी का मामला

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली – थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग की उदाशीनता से सरकारी सुरक्षित जमीनों पर अवैध कब्जा व निर्माण रूकने का नाम नही ले रहा है।जहां लेखपाल व भूमाफियाओं की मिलीभगत से अवैध कब्जा धारकों के हौंसले बुलंद होते जा रहें है। जिससे सरकार की एंटी भू टास्क फोर्स भी दम तोड़ती नजर आ रही है।बतातें चलें कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी में तैनात लेखपाल अतुल विक्रम यादव की उदाशीनता से चारागाह, खेल का मैदान,खलिहान जैसे सुरक्षित भूमि पर खुलेआम अवैध कब्जा व निर्माण हो रहा है।वहीं मीडिया व ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी राजस्व विभाग पूरी तरह से मौन है।राजस्व विभाग सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा धारकों पर कार्यवाही करने में असमर्थ दिखायी दे रहा है।जो अपने आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।बतातें चलें कि सलोन तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी में लेखपाल की उदाशीनता से सरकारी चारागाह,खेल का मैदान,खाद गढ्ढा,तालाब जैसी सुरक्षित जमीनों पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा हो रहा है।जहां शिकायत के बावजूद भी लेखपाल का गंभीर ना होना जहां सरकार के दिशा निर्देशों पर पलीता लगता दिखायी दे रहा है।वहीं राजस्व विभाग के कार्य प्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।पूर्व में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर मीडिया द्वारा लेखपाल अतुल विक्रम यादव को कई बार सूचना दी गयी।परंतु लेखपाल द्वारा सिर्फ कार्यवाही का आश्वासन ही दिया गया।जबकि अभी तक अवैध कब्जा धारक पर कोई कार्यवाही नही हो सकी।इस बावत उपजिलाधिकारी सलोन आशीष कुमार सिंह का कहना है कि जांच करवा कर सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे में लिप्त लोगों पर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली