*बीघापुर में एक सख्स की हत्या के बाद परिजनों ने किया हंगामा* बीघापुर उन्नाव

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव :- बीघापुर स्थानीय कस्बे के शुक्रवार शाम गायब हुए नन्हे लाल (50)चौकीदार का शव निबई चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बाला कटरी में मिला।
म्रतक के घर वालो की माने तो नन्हेलाल शुक्रवार की शाम को पास में ही शारदा नहर के पास खेत में धान की बेड़ देखने गया हुआ था। जब रात्रि में नन्हेलाल घर खाना खाने वापस नही आये तो परिजनों ने छानबीन शुरू कर दी। शनिवार की सुबह पता न चलने पर नन्हेलाल के पुत्र सोनू ने गायब होने की तहरीर थाने में दर्ज करा दी, शनिवार को ही सांम को सारदा नहर के पास चौकीदार की चप्पल व खून ने छींटे पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुची पुलिश ने परिवार वालो द्वारा चौकीदार की चप्पल व खून के छींटे की शिनाख्त करने पर बाग के चारो ओर जनता के सहयोग से खोजबीन भी देर शाम तक जारी रखी लेकिन कोई पता नही चला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अपने तरीके से पूछा तो बताया कि हा हमने पहले गोली मारी फिर हमें संका हुई तो रात में उसको सीमेंट की बोरी में भर कर बाला कतरी के जंगलों में फेक दिया जिससे बाद पुलिस प्रशासन
सुबह नन्हे लाल का शव बाला कटरी के पास मिलने की सूचना सामने आई,जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने बीघापुर थाने का घेराव कर लिया फिर डेड बॉडी को थाना परिसर में मंगाने की जिद पर अड़ गए। जैसे ही सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव,पुरवा कोतवाली,मौरावां थाना,बिहार थाना,अचलगंज थाना प्रसासन बारासगवर प्रशासन पी .ए. सी.मौके पर मौजूद रहा, प्रसासन ने शव को कब्जे में लेकर मनाने के लिए बीघापुर एसडीएम परिजनों को मनाया।

रिपोर्ट सौरभ त्रिवेदी उन्नाव