उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
आज योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का 6वां दिन बहुत ही संभावनाओं भरा रहा। आज के कार्यक्रम में बहुत से भाईयों एवं बहनों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति की । योग गुरु सुनील कुमार शर्मा और डॉ. स्मिता मयुरेश सोवनी (नाद योगी) ने अपनी शानदार प्रस्तुति की जो सभी के लिए बहुत ही लाभदायक रहा। जहाँ एक तरफ डॉ • स्मिता ने नाद योग के द्वारा मन,मस्तिष्क और शरीर की सभी इंद्रियों पर नियंत्रण रखते हुए योग के द्वारा स्वस्थ रहना सिखाया तो वहीं दूसरी तरफ डाॅ •सुनील कुमार शर्मा ने योग के द्वारा असाध्य से असाध्य रोगों को दूर करने का उपाय भी बतलाया। डॉ • परमानंद शुक्ल ने योग के द्वारा लोगों को कैसे जोड़ा जाता है, के बारे में बताया। इस बीच आन- लाईन बहुत से साथियों ने अपने प्रश्न भी पूछे जिसका जवाब योग गुरुओं ने बहुत ही सहजता के साथ दिया जो सभी के लिए लाभदायक रहा। इस योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम डॉ • परमानंद शुक्ल के द्वारा सीधा आन -लाइन लाइव दिल्ली से प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम से भारत के सभी प्रदेशों से लोग जुड़कर योगाभ्यास करते हैं। डी•के• नेमा, शितांसु भूषण मिश्र, उमेश राठौर, रंजना झा , शिवसंकर सहित प्रमुख आयोजकों की देखरेख में पूरे भारत में बड़ी सफलता पूर्वक योग का यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। आज भी मध्यप्रदेश का दबदबा कायम रहा। अभी भी मध्यप्रदेश नंबर-1 पर बना हुआ है जिसका मुख्य श्रेय डी•के नेमा को जाता है।
You must be logged in to post a comment.