आकाशीय बिजली गिरने से धनियामऊ शहीद स्मारक क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

बक्शा।आज की रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धनियामऊ (ग्राम बलुआ ) में स्थित शहीद स्मारक का गुम्बद एवं फर्श क्षत-विक्षत हो गया है ।
ज्ञात हो कि धनियामऊ शहीद स्मारक 16 अगस्त 1942 को शहीद हुए हैदरपुर के शहीद जमींदार सिंह एवं अन्य 6 लोगो की स्मृति के तौर पर बनवाया गया था ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे शहीद जमीदार सिंह के प्रपौत्र डॉ प्रभात विक्रम सिंह एवं साथ मे श्री चंद्रभान सिंह जी एवं अन्य ग्रमीणों ने इस क्षति पर दुख प्रकट किया एवं पत्रकार बन्धुओ के माध्यम से शहीद स्मारक के जिरदोद्धार के लिए शाशन एवं प्रशाशन से गुहार लगाई है ।डॉ प्रभत विक्रम सिंह ने कहा कि आजादी के दीवानों की शहादत को बताती ये राष्ट्रमन्दिर को हम यूँही नही छोड़ सकते ।इसके जिरदोद्धार की आवश्यकता है ,सरकार इस पर तत्काल ध्यान दे