जंगीपुर स्थित रेलवे अंडरपास में भरे पानी मे फँसकर वाहन खराब

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

बक्शा।आज रात हुई बारिश में जंगीपुर स्थित रेलवे अंडरपास में लबालब पानी भर गया ।।सुबह बारात से लौटी एक बोलेरो गाड़ी पानी की स्थिति का अंदाजा न होने पर अंडरपास को पार करने के चक्कर मे बीच मे ही फस गयी ।।
सूचना मिलने पर बक्शा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह अपने साथियों डॉ मनोज बिन्द संग मौके पर पहुंचकर एवं आस पास के ग्रामीणो की मदद से धक्का लगाकर गाड़ी को पानी से बाहर निकलवाया गया ।ज्ञात हो कि अभी कुछ ही दिन पहले डॉ विक्रम सिंह ,,डॉ मनोज बिन्द ने अपने सथियो संग इस जलभराव से होने वाली समस्या के खिलाफ प्रदर्शन करके इसके निवारण हेतु शाशन एवं प्रशाशन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया था किंतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई उचित कार्रआई नही की गयी है यदि शीघ्र ही इसका निदान नही किया गया तो भविष्य में और भी बड़ी परेशानियों का कारण बन सकता है ।डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने सरकार से इसके दुरुस्तीकरण की जल्द से जल्द मांग की ताकि राहगीरों को कोई भी असुविधा न होने पाए