उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
खुटहन ( जौनपुर)
शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर दौलतपुर गांव के करमबीर बाबा मंदिर के पास चलती गाड़ी में बाइक सवार युवक के ऊपर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। विद्युत स्पर्षाघात से युवक सड़क पर गिर छटपटाने लगा। मौके पर जुटे ग्रामीण उसे सीएससी ले गये। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस कब्जे में लेकर उसकी मोबाइल में सेव नंबरो पर फोन कर उसकी शिनाख़्त किया।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खासनपुर गांव निवासी बिपुल यादव (24)पुत्र लालजी सोमवार की शाम बाइक से बदलापुर की तरफ से खुटहन आ रहा था। उक्त मंदिर के पास सड़क के ऊपर से गया ग्यारह हज़ार वोल्ट का तार अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर सड़क पर गिर छटपटाने लगा। मौके पर पहुँचें ग्रामीण फोन कर आपूर्ति बंद कराए। तब तक थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा भी पहुंच गये। घायल को सीएससी लेजाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके स्वजनो को घटना की सूचना देकर शव को कब्जे में ले लिया है।
You must be logged in to post a comment.