उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
सिंगरामऊ।स्थानीय थानाक्षेत्र के गोनौली गांव में काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त के घर जनपद सोनभद्र की पुलिस ने सीआरपीसी 82 की कार्यवाही कर नोटिस चस्पा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज गौतम गांव पुत्र अशोक गौतम मुकदमा49/20धारा 376,506आईपीसी थाना पन्नुगंज सोनभद्र में मुकदमा पंजीकृत है , लेकिन अभियुक्त पंकज तभी से फरार चल रहा है । फरार अभियुक्त को अदालत में हाजिर होने के लिये न्यायालय ने कुर्की की नोटिस जारी की जिसे तामील कर अभियुक्त के घर ग्रमीणों की उपस्थिति में चस्पा किया गया।
You must be logged in to post a comment.