उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
बक्शा।जौनपुर,आज कानपुर में अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अचानक हमला करने से मुठभेड़ में पुलिस के 8 जवान मौके पर शहीद हो गए एवं कुछ घायल भी है ।ब्लॉक काँग्रेस कमेटी बक्शा के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह की तरफ से हैदरपुर में,तथा डॉ मनोज बिन्द राजा की तरफ से मखदूमपुर में , राजेश विश्वकर्मा जी द्वारा तेजिबजार के सुभाष चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई ।।डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने शहीद परिवारों के प्रति अपनी सम्बेदना प्रकट करते हुए इसे योगी सरकार की शाशन की नाकामयाबी का जीता जागता सबूत बताया उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों के हौसले सातवे आसमान पर है ।न आम जनता सुरक्षित है ,न हमारे पुलिस भाई ,न जेल में बन्द कैदी ,न बाहर व्यापारी ।हर कोई डरा सहमा है ।योगी जी मस्त है ।मनोज बिन्द राजा ने कहा कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ कर उचित सजा मिलनी चाहिए ,साथ ही उन्होंने शहीदों के परिवार वालो के लिए उचित मुआवजे की मांग भी की ।राजेश विश्वकर्मा ने सरकार से मांग की कि पुलिस वालों को अपराधियो पर नकेल कसने के लिए उनको पूरी छूट दे दी जाए,किसी भी जनप्रतिनिधि के दबाव के बगैर उन्हें काम करने दिया जाए ताकि जल्द से जल्द प्रदेश आतंक मुक्त हो सके ।
You must be logged in to post a comment.