भदोही: सेमराध नाथ गंगा घाट पर सावन के पहले सोमवार को लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) कोईरौना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच आज से पहले सोमवार को सावन की शुरुआत हुई। कोइरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमराध नाथ गंगा घाट पर सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। बाबा के भक्तों ने सोमवार को सुबह से ही गंगा घाट पर लोगों ने मां गंगा की अविरल धारा में गंगा स्नान करने के बाद भक्तों ने बाबा का दूर से ही दर्शन कर कृतार्थ हुए। कोरोना वायरस के चलते अभी भी बाबा के शिवलिंग को स्पर्श करने की अनुमति नहीं है। और शिवलिंग से करीब 10 फीट की दूरी से ही दर्शन कराया जा रहा है। और जलाभिषेक करना अभी वर्जित है। और आज पहले सोमवार के दिन मंदिर परिसर में पुलिस की निगरानी में लोग दर्शन कर रहे हैं। महिला पुलिस समेत भारी संख्या में मंदिर के अंदर व बाहर पुलिस तैनात रहे। और पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा की मास्क को लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें। और बिना मास्क वालों को मंदिर में प्रवेश करना वर्जित है। जिसका अनुपालन पुलिस करा रही है। इस मौके पर कोईरौना कोतवाली प्रभारी संजय कुमार राय ने अपने हमराहीयो के साथ पहुंच कर सारे गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही