उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर मे स्थित बाबा बेरासनाथ शिव मंदिर पर विश्व कल्याणार्थ श्रावण के पहले सोमवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
मालूम हो कि बेरासनाथ शिव मंदिर उत्तर वाहिनी गंगा के बाएं तरफ स्थित है। इस शिव मंदिर पर दर्शन पूजन करने के लिए काफी दूर दूर के भक्तों की भीड लगती है लेकिन इस समय कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर बाहर के भक्तों की संख्या सीमित है। इस वर्ष श्रावण के सभी सोमवार को बेरासनाथ मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा। विदित हो कि सोमवार को पंडित विद्याधर पाण्डेय ने बेरासनाथ मंदिर के प्रांगण मे स्थित हनुमान जी के बरामदा बनने के लिए विधिवत पूजन किया। सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगो को पिंटू मिश्रा द्वारा मास्क भी बांटा गया।
ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.