उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।अंबेडकरनगर : प्रदेश के टॉप मोस्ट माफियाओं में शामिल कटेहरी के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह सिपाही के घर जनपद की पुलिस ने छापा मारा। तीन दिन पहले हुई कानपुर की घटना के बाद शासन व पुलिस महकमा अपराधियों को दबोचने में जुटी है। शासन ने प्रदेश के टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची पुलिस महकमे से तैयार करवाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। सूची में महरुआ थाना क्षेत्र के गांव लोकनाथपुर निवासी तथा कटेहरी ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह सिपाही के अलावा हंसवर थाना क्षेत्र के गांव हरसंहार निवासी खान मुबारक का भी नाम शामिल है। शासन व डीजीपी की सख्ती पर प्रदेश में माफियाओं व अपराधियों का धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में रविवार को अजय सिपाही के घर पर स्वाट टीम, अहिरौली, महरुआ, भीटी, बेवाना, सम्मनपुर थाने की पुलिस टीम ने दबिश दी। थानाध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया अंबेडकरनगर, अयोध्या, लखनऊ, सुल्तानपुर जिलों में इसपर 29 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश पर उसके घर दबिश दी गई, लेकिन घर कोई नहीं मिला।
सुरक्षा को लेकर बरती लापरवाही : प्रदेश के टॉप मोस्ट माफिया में शुमार अजय सिपाही के घर छापा मारने पहुंची पुलिस टीम ने कानपुर की घटना से सबक नहीं लिया। यहां पहुंचे पुलिस के अधिकारी और आरक्षी बगैर हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट के नजर आए। पुलिस की मुस्तैदी का हाल भी लचर रहा। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ने खुद और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी रखने का दावा किया है।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।
You must be logged in to post a comment.