उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।
5जुलाई 2020। जनपद बस्ती के पुलिस लाईन सभागार में आई.जी.आशुतोष कुमार द्वारा कई जनपदों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियो के साथ आगामी सावन मास के काँवर मेला को लेकर बैठक किये।जिसमे आई.जी.आशुतोष कुमार ने जनसमुदाय से अपील किये कि सावन मास में जलाभिषेक अपने आस-पास के शिव मन्दिर में ही करें। साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। आई. जी. पुलिस लाईन सभागार में बस्ती, अयोध्या,अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।आई.जी.ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा स्थगित रहेंगी। उन्होने कहा कि इस दौरान श्रद्धालू अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर श्री भदेश्वरनाथ एंव संतकबीर नगर में तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर में जल चढाते है।अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनपद की सभी सीमाये सील कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में कोई भी श्रद्धालू सरयू नदी में जल लेने नही जा पायेंगा।उन्होने कहा कि सभी श्रद्धालू सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शिव मन्दिर में जल चढाते है। जनपद बस्ती में कुल 56 शिव मन्दिर स्थापित है। भक्तजन घर में स्थापित शिवलिंग या आस-पास के मन्दिरों मे जलाभिषेक कर सकते है। उन्होने बताया कि मन्दिर के अन्दर एक बार में केवल 05 श्रद्धालू जल चढाने जा सकते है। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना अनिवार्य होंगा। आई जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी गाॅव में ग्राम निगरानी समिति तथा कावड़ समिति के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करा दें। क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए कावड़ यात्रा के बारे मे विचार-विमर्श कर लें।उन्होने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले सामियाना एवं टेण्ट हाउस, डीजे एवं छोटे वाहन जिस पर डीजे लगाये जाते है के स्वामियों से वार्ता करके उन्हें कावड़ यात्रा/जूलूस प्रतिबन्धित किए जाने की जानकारी दे दे तथा यदि किसी प्रकार की बुकिंग की गयी है। तो उसे निरस्त कर दें। जनपद बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताये कि बस्ती जिले में कावड़ यात्रा/जूलूस पर रोक लगा दी गयी है। किसी भी स्थान पर मेले, शिविर,भण्डारा, जलपान स्थल का आयोजन नही होगा। सभी श्रद्धालू अपने घर के आस-पास के शिवालय में ही जलाभिषेक कर सकेंगे लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस प्रोटोकाल का पालन करना होगा। जिले में धारा 144 लागू है।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जा रहा है। जिसमें सूचना का आदान-प्रदान किया जायेंगा। ग्राम निगरानी समितियो को सक्रिय किया जा रहा है। हर्रैया में लाउडस्पीक के माध्यम से आवश्यक सूचनाए प्रसारित की जा रही है। जनपद बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्यवाही करेंगे। किसी प्रकार का सन्देह होने पर तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अवगत करायेंगे। गाॅव में चैकीदार, वीट कांस्टेबल को सक्रिय रखेंगे तथा हर प्रकार की सूचना प्राप्त करेंगे। हमारा उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोगों का बचाव करना है।पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 94 बैरियर लगाये गये है। जहाॅ पर पुलिस पिकेट का दिन-रात के लिए प्रबन्ध किया गया है। इसमें से 12 बैरियर अन्तर्जनपदीय है। पूरे जिले को 04 जोन तथा 17 सेक्टर में बाॅटा गया है। संबंधित अधिकारियों का मोबाईल नम्बर लेकर कम्यूनिकेशन प्लान बनाया गया है। जनपद बस्ती में कंट्रोल रूम में 9454401933 नम्बर पर पर्व से संबंधित सूचना का आदान-प्रदान किया जा सकता है। बैठक में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र और एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह, अयोध्या के एडीएम डाॅ0 वैभव शर्मा तथा एएस विजय पाल सिंह, संतकबीर नगर के एडीएम संजय पाण्डेय तथा एएसपी संजय कुमार, सिद्धार्थ नगर के एएसपी मायाराम वर्मा तथा गोण्डा, उत्तरौला, अम्बेडकर नगर, बलरामपुर के उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने अपने जिले में की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी दिये।
बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज प्रसाद पटेल,आशाराम वर्मा सहित पुलिस क्षेत्राधिकारीगण साथ में थानाध्यक्ष भी मौजूद रहें।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।
You must be logged in to post a comment.