उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी गांव पर आशाओं को थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर क्रय कराकर उपलब्ध कराएं तथा उसकी सूचना भी दे। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा के मुख्य भवन का निर्माण कार्य संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तो उसे तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी तकनीकी जांच कराकर हैंड ओवर कराएं।छात्रवृत्ति योजना पर जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि सभी प्रधानाचार्य को पत्र जारी करके 24 जुलाई 2020 से आवेदन पत्र भराए जाए और ऑनलाइन क्लास शुरू कराएं उसकी पूरी व्यवस्था करा ले शासनादेश के अनुसार जो भी बेसिक सुविधाएं हैं उन्हें लागू कराया जाए। इसी प्रकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था कराएं तथा समीक्षा भी करें।उन्होंने ब्लॉक नोडल अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह के अंदर पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्र का सत्यापन कराकर सूचना उपलब्ध कराएं। परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लोगों के साथ अच्छी पेंटिंग कराएं तथा जो आवास अधूरे हैं उनको तत्काल पूरा कराया जाए। उन्होंने डीसी मनरेगा से कहा कि मनरेगा के कार्यो पर मजदूर कम क्यों हो रहे हैं कार्यों में प्रगति लाई जाए खंड विकास अधिकारी ध्यान दें और मनरेगा कन्वर्जेंस के विभाग अपने कार्यों पर प्रगति बढ़ाएं उन्होंने
सहायक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिए कि जितने पुराने चेक डैम हैं उनकी मरम्मत कराले किसी भी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायतों द्वारा चेकडैमों के मरम्मत का कार्य नहीं कराएंगे जिला पंचायत राज अधिकारी सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश जारी कर दें। उन्होंने कहा कि मनरेगा कन्वर्जेंस के कार्य जो कार्य दायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे हैं जिन विभागों के कार्य स्वीकृत हुए हैं उनमें सभी कार्यों पर तेजी लाई जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जो नई सड़कों का निर्माण कराया गया है उनकी तकनीकी जांच कराई जाए तथा उन सड़कों के किनारे वृक्षारोपण भी किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत पर हैंडपंप खराब नहीं होना चाहिए सचिव व प्रधान की जिम्मेदारी तय किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन पात्र लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनका अभियान चलाकर बनाया जाए।नई सड़कों के निर्माण पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड- 1 को निर्देश दिए कि खोह मानिकपुर की सड़क का निर्माण कार्य तीन दिन के अंदर पूरा कराया जाए तथा जिन सड़कों पर गड्ढे हैं उनको तत्काल भरवा दें। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि में जो किसान छूटे हैं उनको लाभ दिलाया जाए सभी तहसीलों पर अभियान चलाकर कार्य करें तथा फसल बीमा का लाभ जिन किसानों को नहीं लेना है वह समय से सूचना दें। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं उनको तत्काल पूर्ण कराकर हैंडओवर कराए जाने की कार्यवाही करें। जनपद में वृक्षारोपण पर कहा कि कितने वृक्ष लगाए गए हैं उसकी रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी उपलब्ध कराएं। तथा उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराया गया है उसमें उनकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था करें कोई भी पेड़ सूखना नहीं चाहिए यह सुनिश्चित कर ले। मेरी छत मेरा पानी के कार्यों को अभियान चलाकर तेजी से कराया जाए। गौशाला निर्माण के कार्य की प्रगति बहुत धीमी होने पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जुलाई 2020 तक प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य पूर्ण करें तथा जो नए कार्य हैं उन पर भी टेंडर प्रक्रिया करा कर तत्काल कार्य शुरू कराएं।उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना की प्रगति बढ़ाई जाए जिन विभागों को जो लक्ष्य दिया गया है लक्ष्य के अनुरूप योजना पर प्रगति लाये। आयुष्मान भारत योजना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोविड-19 के चलते इस कार्य पर भी तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने शादी अनुदान, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, हैंडपंप का संचालन, खाद्यान्न वितरण, गेहूं क्रय केंद्र, स्ट्रीट लाइट, पाठ्यपुस्तक ड्रेस वितरण, पारदर्शी किसान योजना, खाद, बीज, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी, नहरों की सिल्ट सफाई, ओडीओपी, बाल विकास, सामाजिक वनीकरण, अवैध खनन, व्यक्तिगत शौचालय आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना की समीक्षा करते हुए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य वित्त व चौदहवां वित्त आयोग के जो कार्य स्वीकृत कराए गए थे उन कार्यों का अनुमोदन लेकर शुरू कराएं कार्यो की प्रगति बहुत कम हुई है। अपर जिलाधिकारी से कहा कि अधिशासी अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए की धनराशि होने के बावजूद भी इनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली गई है। उन्होंने कान्हा गौशाला के निर्माण पर कहा कि करबी नगर पालिका द्वारा गौशाला निर्माण में प्रगति नहीं की गई यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि विकास कार्यो पर तेजी लाएं नहीं तो मैं आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिटिकल गैप्स की धनराशि से जो कार्य कराए गए हैं उनकी जांच कराई जाए तथा जो कार्य अधूरे हैं उनको तत्काल पूर्ण कराएं अपर जिलाधिकारी से कहा कि इनके कार्यो का सत्यापन भी कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.