पूर्व सांसद घनश्याम खरवार का कद बढ़ने से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हुआ नई ऊर्जा का संचार, जताई खुशी, व्यक्त किया आभार।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर/ अकबरपुर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने सांगठनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त बनाने की गरज से संगठन में जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए व्यापक फेरबदल किया है। शिकायतों के बाद जहां कई कद्दावर नेताओं के पर कतर दिए गए हैं। तो वही कई वरिष्ठ नेताओं को सेक्टरों के साथ-साथ मंडलों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अम्बेडकरनगर जिले के जिन तीन वरिष्ठ नेताओं का कद बढ़ाते हुए

उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उनमें पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, विधायक लालजी वर्मा एवं राम अचल राजभर शामिल हैं। विधायक राम अचल राजभर को प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब.स.पा सुप्रीमो सुश्री मायावती के काफी करीबी माने जाने वाले पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार का कद काफी बढा है। पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार को बस्ती एवं गोरखपुर मंडल के साथ-साथ अयोध्या (फैजाबाद) मंडल की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ नेता दिनेश चंद्रा भी अयोध्या मंडल की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। अम्बेडकर नगर जिले के इंद्रलोक कॉलोनी (अकबरपुर) निवासी घनश्याम चंद्र खरवार ने ही अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में खोला था बहुजन समाज पार्टी का खाता। घनश्याम चंद खरवार अकबरपुर अम्बेडकरनगर सीट से बहुजन समाज पार्टी के पहले सांसद हुए थे निर्वाचित। वर्ष 1998 एवं 1999 में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती चुनी गई थी सांसद। घनश्याम चंद खरवार को पार्टी ने भेजा था राज्यसभा। बतौर राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद खरवार का कार्यकाल रहा है काफी बेहतरीन। घनश्याम चंद खरवार को सेक्टरों की भी सौंपी गई थी जिम्मेदारी। अब पार्टी सुप्रीमो ने जब बड़े चेहरों को संगठन को गतिशील बनाने के लिए मैदान में उतारा तो उसमें पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार को सौंपी गई काफी अहम जिम्मेदारी। घनश्याम चंद खरवार को गोरखपुर बस्ती मंडल के साथ-साथ अयोध्या मंडल (फैजाबाद) मंडल का भी सौंपा गया है प्रभार। पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार का कद बढ़ने से कार्यकर्ताओं में हुआ है नई ऊर्जा का संचार। उत्साह से लवरेज कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दी बधाई,पार्टी सुप्रीमो का जताया आभार।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।