उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) भदोही: जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र के चकिया तिराहे के पास बीती रात 1:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनानिया बदमाश दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया है। और इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर पहले फायर किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई। और क्राइम ब्रांच प्रभारी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। और क्राइम ब्रांच के एक सिपाही सचिन झा की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और सिपाही बाल बाल बचे। ज्ञात हो कि आधी रात करीब 1:30 बजे सुरियावां पुलिस और स्वाट प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी दो बाइक सवार बदमाश सुरियावां तिराहे के पास आते देख पुलिस द्वारा रोके जाने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें 50 हजार के इनामी बदमाश को 2 गोलियां लगी है। जिसे अस्पताल भेजा गया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह सेंगर के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश संदीप गुप्ता के पास से एक रिवाल्वर व एक देसी तमंचा,बैग,व बाइक बरामद हुआ है। मृतक बदमाश सुरियावा थाना इलाके का निवासी है। जिस पर भदोही जिले से 25 हजार व अंबेडकर नगर से 15 हजार और वाराणसी से 10 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के अनुसार मृतक बदमाश के विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में कुल मिलाकर 14 मुकदमे पंजीकृत है।
ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.