उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) कोइरौना: कोतवाली क्षेत्र के सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि आश्रम व सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में तीन दिवसीय लॉक डाउन का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए। सरकार के द्वारा लिए गये फैसले का लोगों ने समर्थन करते हुए। अपने घरों में ही रहना ठीक समझा। जिसको लेकर मंदिर व सड़को और बाज़ारो में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा।और लोगों ने शुक्रवार को ही जरुरत के सामानो की व्यवस्था कर शनिवार को अपने – अपने घरों में ही रहना मुनासिब समझ कर लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं। और करते रहेंगे। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन सक्रिय हैं ।और जनता भी साशन की मन्सा के अनुरुप चलते रहेगे तो निश्चित ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर लेगे।और परहेज से बड़ी कोई कोई दवा नही होती हैं।और अापलोग सोशल डिस्टैसिंग का पालन करे। और मास्क का प्रयोग करें।ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके। बारी पुर गांव के हरिशंकर तिवारी का कहना है।
ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.