एसडीएम टांडा व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में 6 दुकानों पर की गई कार्रवाई।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) टांडा अंबेडकर नगर।कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते प्रशासनिक अमला लगातार लोगों के बीच में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए लगातार अपील कर रही है, जिसके मद्देनजर एसडीएम टांडा क्षेत्राधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर पंचायत में 6 दुकानों पर की गई कार्रवाई,

बता दे सोमवार को एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी के द्वारा नगर पंचायत में बगैर मास्क के दुकानदारों के ऊपर की गई कार्रवाई, जिसमें नगर पंचायत में 6 दुकानों के विरुद्ध की गई कार्रवाई, मोहम्मद अशरफ रेडीमेड स्टोर, शिवप्रसाद इलेक्ट्रिशियन, छोटेलाल किराना स्टोर, मोहनलाल किराना स्टोर, महेश कुमार रेडीमेड एवं नौशाद अहमद इलेक्ट्रीशियन के खिलाफ बगैर मास्क के सामान विक्रय करने के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उमेश कुमार पासी के द्वारा इन दुकानों को सीज कर ताला लगा दिया गया। एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक के द्वारा बताया गया कि बगैर मास्क के दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत के दुकानदारों को अवगत कराया गया है, अगर मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।