सीतामढ़ी: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए सीतामढ़ी धर्मनगरी की पवित्र मिट्टी व जल को लेकर प्रस्थान करेंगे।

उत्तर प्रदेश  ( दैनिक कर्मभूमि ) भदोही जनपद के महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट से जल लेकर धर्म नगरी श्री सीता समाहित स्थल मां वैदेही के दरबार से मिट्टी लेकर भगवान श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की मिट्टी भी ले आने का सिलसिला जारी है। श्री राम प्रभु की आस्था जो अयोध्या के भव्य उत्सव की साक्षी बनने के लिए और राम भक्तों की वर्षों पुरानी मुराद पूरी हो रही है और इस मौके पर भूमि पूजन के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भदोही जिले के सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार की मिट्टी को लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए यहां से प्रस्थान करेंगे। और श्री मुकेश जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री ने बताया कि भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली पर भव्य निर्माण की आधारशिला 5 अगस्त को भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शीला रखने का कार्यक्रम है। यह अवसर साडे 500 वर्षों के बाद हिंदू समाज के हाथ आया है। बड़ी ही लंबी प्रतीक्षा के बाद हिंदू समाज आज गौरवान्वित हो रहा है। साडे 500 वर्षों के बाद हिंदू समाज और ट्रस्ट और संगठन की ओर से निर्णय हुआ कि देशभर के अंदर पवित्र नदियों का जल और प्रमुख धार्मिक स्थलों की मिट्टी और जल आगामी 5 अगस्त को शीला रखने का कार्यक्रम व निव बनेगा। उसमें इन सभी जगहों का मिट्टी और जल रखा जाएगा। उसके लिए आज हम सब लोग यहां आए हुए हैं। भदोही जिले के कार्यकर्ता इस मिट्टी और जल को लेकर के अयोध्या के लिए और भगवान श्री राम जी के जन्मस्थली पर डाला जाएगा और रखा जाएगा।

दूसरा 5 तारीख को ऐतिहासिक दिन है 5 तारीख हिंदू समाज के लिए गौरव का दिन है इस ऐतिहासिक दिन के दिन जिस समय वहां पर शीला रखने का कार्यक्रम 11:30 बजे से प्रारंभ होगा और हम चाहेंगे और चाहते है और हमारा संगठन चाहता है की सभी मंदिरों में सभी मठों में गांव में जो मंदिर है उनके पुजारियों से आग्रह है कि वहां अपने मंदिरों में 11:30 बजे से 12:30 के बीच भजन कीर्तन करें और शंखनाद घंटा घड़ियाल उत्सव के रूप में उसको मनाएं दूसरा हिंदू समाज से आग्रह है कि 5 तारीख को सायंकाल 5:00 बजे हर हिंदू के घर में कम से कम 5 दीपक जले उसके बाद जितना दीपक जला सकते हैं जलाएं और दीपावली जैसा उत्सव मनाए क्योंकि यह ऐतिहासिक दिन है। इस मौके पर श्री मुकेश जी प्रांत संगठन मंत्री, श्री महेश जी प्रांत सहमंत्री, जिला उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडे, सह मंत्री देवमणि जी, जिला सहसंयोजक विश्वजीत मिश्रा नगर अध्यक्ष खमरिया, रितेश सिंह जिला संपर्क प्रमुख, विशाल मौर्य जिला संपर्क प्रमुख, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही