उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर – नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर, हौज तथा मटियारी में बने एल-1 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी प्राप्त की तथा कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया एवं पल्स आक्सीमीटर से स्वयं की पल्स एवं आक्सीजन लेवल की जाॅच करायी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी जिला अस्पताल में बने कोविड-19 अस्पताल में तीन कोरोना मरीज भर्ती है। अस्पताल में 06 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिन्हे शीघ्र संचालित किया जायेगा। नोडल अधिकारी ने वेंटिलेटर में सेंटर ऑक्सीजन सिस्टम यथाशीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। बताया गया कि यहां सभी ग्रुप के ब्लड उपलब्ध है तथा ब्लड डोनर की सूची अस्पताल में मौजूद है, आवश्यकता पड़ने पर डोनर के माध्यम से ब्लड उपलब्ध हो जाता है। महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी कोरोना संदिग्ध महिला प्रतीत हो उसका कोरोना टेस्ट अवश्य करें। विकासखंड सिरकोनी के हौज में बने एल-2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर में आज तीन कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है, यहां पर एक्सरे, सिटी स्कैन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। चार वेंटीलेटर्स बेड सहित कुल 24 बेड की व्यवस्था है जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जायेगा। नोडल अधिकारी ने वेंटिलेटर के सेंटर ऑक्सीजन सिस्टम को चलवाकर चेक किया। मटियारी में बने एल-1 हॉस्पिटल में 100 मरीज भर्ती हैं। यहां अभी 200 बेड की व्यवस्था की गई है, 250 बेड की और व्यवस्था की जा रही है। नोडल अधिकारी ने एल-1 हॉस्पिटल में बने किचन का निरीक्षण किया तथा मरीजों के लिए बनाए गए भोजन को स्वयं खा कर उसकी गुणवत्ता परखी। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, कोरोना टेस्टिंग, कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु की गई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। कोविड हॉस्पिटल में अच्छे खाने की व्यवस्था की प्रशंसा की। नोडल अधिकारी ने मुंगराबादशाहपुर के कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया तथा वहां लोगों से बात की। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, अगर बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही बाहर निकले। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन साफ-सफाई तथा एंटी लारवा का छिड़काव तथा सैनिटाइजेशन किया जाए।
You must be logged in to post a comment.