उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
समाजसेवी दिलीप तिवारी ने इस करोना काल में फरवरी माह से निरंतर लोगों की निस्वार्थ सेवा करते जा रहे हैं जहां इस समय लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं अपनी जीवका पालन हेतु इसी कड़ी में समाजसेवी दिलीप तिवारी ने आर्थिक रूप से कमजोर 6 परिवारों को आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 11 हजार – 11हजार रुपए की आर्थिक मदद किया ! जिससे उस परिवार की जीविका व त्यौहार अच्छे से मनाया जा सके. साथ दो परिवारों को जिसमें जौनपुर निवासी विमला देवी को नए गैस कनेक्शन हेतु आर्थिक सहयोग दिया जिससे उनके परिवार में दो समय का भोजन बन सके विमला देवी अपने बच्चों को भोजन बनाने के लिए रेलवे किनारे पटरी से लकड़ी तोड़कर लाती थी तब भोजन बनता था उनकी इस पीड़ा को देखते हुए समाजसेवी दिलीप तिवारी ने उनकी नए गैस कनेक्शन के लिए मदद किया साथ रतनपुर पिंडरा वाराणसी निवासी जिलाजीत प्रजापति की सिलाई की दुकान जो lock-down से बंद चल रही है इनके लिए इनके निवास पर ही पूरे महीने के लिए इनको रोजगार उपलब्ध करा दिया जिससे वह अपने परिवार में बच्चों के साथ रह कर अपनी जीविका चलाते जिसके लिए उन परिवार के लोगों ने समाजसेवी दिलीप तिवारी को धन्यवाद दिया और साथ इस कार्य के लिए समाजसेवी दिलीप तिवारी का लोगों ने सराहना की जो समाज में एक चर्चा का विषय बना हुआ है
You must be logged in to post a comment.