कोरोना योद्धाओं को भेंट किए मास्क व सैनिटाइजर
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली – पूरी दुनिया में खौफ का प्रतीक बन चुके कोरोनावायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बहुत सारे लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं जबकि इसके पीड़ितों की संख्या में भी रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं। संकट के इस दौर में भी डॉक्टर, पुलिसकर्मी, पत्रकार और अखबार विक्रेता अपनी जान की परवाह न करते हुए तमाम जोखिमों के बीच मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में जुटे कोरोनावॉरियर्स के इस जज्बे को सम्मान देने के लिए कर्मभूमि एजुकेशनल ट्रस्ट आशापुर नसीराबाद द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया बताते चलेगी कर्मभूमि एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी गोविंद प्रसाद मौर्या व ट्रस्टी पवन श्रीवास्तव द्वारा कोरोना महामारी मे काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे नसीराबाद में काम कर रहे बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया उसके उपरांत नसीराबाद थाने के समस्त स्टाप को माल्यार्पण कर मास्क व सेनीटाइजर भेंट की। अंतिम में 12 क्षेत्रीय पत्रकारों को माल्यार्पण कर प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर भेंट की । वहीं कार्यक्रम के दौरान राघवेंद्र पांडेय जिला मंत्री भाजपा , कमलेश वैश्य पूर्व मंडल अध्यक्ष छतोह , राम तिलक पासी जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर , उमाशंकर चौरसिया , रामेश्वर वैश्य नामित सभासद नगर पंचायत नसीराबाद , सुनील वैश्य मंडल उपाध्यक्ष , विवेक त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता , गौरव श्रीवास्तव , पप्पू रावत , लक्ष्मीचंद्र , मोहित , वैभव श्रीवास्तव , रणवीर चंद्रगुप्त मौर्य आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट :- सुरजीत राज ब्यूरो चीफ रायबरेली
You must be logged in to post a comment.