राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के काकोनी गणेश मंदिर प्रांगण गणेशपुरा में ब्रह्मभाट समाज (वंशावली लेखक) विकास समिति की बैठक हुई जिसमें सर्व सहमती से तहसील स्तरीय पदाधिकारियों का समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र भाट कि अध्यक्षता में मनोनयन कर शपथ ग्रहण आयोजित करवाया गया।कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रताप सिंह द्वारा किया गया ! जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन किस तरह ब्लॉक व जिला स्तर पर काम कर रहा है। शिक्षा व रोजगार को लेकर जिले से लेकर ब्लाक स्तर पर काम चल रहे है! साथ मृत्यु भोज बंद करने और रक्तदान शिविर का आयोजन रखने पर विचार व्यक्त किए। बैठक में ब्रह्मभाट समाज के हितों के संरक्षण के लिए चर्चा करते हुए बताया कि शीघ्र ही अखिल भारतीय सर्व भाट समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप भाट द्वारा मातृशक्ति के जिलाध्यक्ष की भी घोषणा की जाएगी। इस बात पर सभी एक मत थे कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और समाज को तरक्की की राह पर आगे ले जाने के लिए युवाओं का ध्यान पढ़ाई की और मोड़ा जाए। इसके लिए जिला मुख्यालय तथा जहां भी संभव हो एक छात्रावास एवं सामुदायिक भवन का निमार्ण किया जाए। इसके लिए विधायक एवं सांसद से अनुदान एवं सरकार से जमीन उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाए। समिति के मनोज कटारिया ने बताया कि जिसमें जिला समिति से संस्थापक किशन , उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौहान, मुकेश भाट, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद, सचिव रामबाबू, संगठन मंत्री देवराज भाट, दशरथ सिंह, सदस्य राजेश भाट, सुरेन्द्र कटारिया, राधेश्याम, विष्णु प्रसाद, अंकित तथा अकलेरा से ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम भाट, उपाध्यक्ष दिनेश शक्तावत, राकेश भाट, सचिव कुलदीप, व्यवस्था मंत्री रघुवीर, मुकेश भाट, सदस्य रामदयाल, पिंटू, पुरुषोत्तम, विनोद भाट, निरंजन आदि समाजबंधु उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से छीपाबड़ौद तहसील से ब्लॉक अध्यक्ष राजू उर्फ हेमराज भाट, उपाध्यक्ष ललित कुमार, हेमराज भाट, संगठन मंत्री मनोज राणा, भारत सिंह, सतीश कुमार, सलाहकार मंत्री बालचन्द भाट, जसवंत भाट, रामसेवक भाट, व्यवस्था मंत्री विनोद भाट, प्रचार मंत्री प्रहलाद भाट, पूनम चंद सदस्य राधेश्याम, जुगराज, सुरेश, दिलीप, दुर्गेश, मांगीलाल, रामनारायण, उंकारलाल को मनोनित किया। इस अवसर पर बैठक में बड़ी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थिति थे!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.