उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। यह मेरा सौभाग्य है कि श्री राम जन्म भूमि क्तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया, इसके लिए मैं ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं-PM बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर ,का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना
सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है- PM
राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था।
जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है,
जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है,
मैं उन सब लोगों को आज नमन करता हूँ, उनका वंदन करता हूं-PM
राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं।
कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं: PM।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल।
You must be logged in to post a comment.