देशी बम के साथ चार बदमाश किये गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) नसीराबाद रायबरेली – नसीराबाद पुलिस ने अयोध्या मंदिर निर्माण को मद्देनजर नजर विशेष वाहन चेकिंग के दौरान गांधीनगर बजार मे चार संदिग्धो को देशी बम के साथ गिरफ्तार किया । बताते चले कि नसीराबाद थाना अध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय , उप निरीक्षक मोहम्मद जिब्राइल का० अवनीश कुमार का० बृजेश कुमार , टाटा सोमो सरकारी चालक अरविंद तिवारी के साथ गांधी नगर बाजार में मौजूद थे जहां बैरियर ड्यूटी पर उप निरीक्षक पुरुषोत्तम दास, कांस्टेबल राहुल यादव , का० सोमदेव कुमार , मा का० सिंधु मामूर तैनात थे । तभी शाम 7 बजे फोर्ड फिगो कार (एच आर 26 बी बी 8884 ) में सवार चार बदमाश अमेठी की तरफ से आए और बाजार में उतर कर इधर-उधर हंगामा करने लगे । वहीं मौजूद पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने लाये जहां तलाशी के दौरान चारों के पास से एक-एक देशी बम बरामद हुआ ।तो वहीं पुलिस चारो अभियुक्त आशीष तिवारी पुत्र कमला शंकर तिवारी उम्र 20 वर्ष , शिवम सिंह पुत्र सहदेव सिंह उम्र 23 वर्ष , अनुज सिंह पुत्र भीमसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हाजीपुर थाना नसीराबाद , उदयसिंह पुत्र समर बहादुर निवासी जानकीपुर सराय थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली के खिलाफ मु०अ०सं० 222/20 धारा 4/5 के तहत मामला पंजीकृत लिया एवं कार में कागज न होने पर कार को सीज कर दिया । पुलिस कहना कि बरामद बम संदिग्ध प्रतीत होता है जिसके लिए उसे परीक्षण के लिए भेजा जायेगा जिससे पता चलेगा कि बम घातक है या नही इसीलिए गिरफ्तार अभियुक्तों का बिस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कारवाही न कर धारा 151/107/116 सीआरपीसी कार्यवाही की गई है
रिपोर्ट :- सुरजीत राज ब्यूरोचीफ रायबरेली
You must be logged in to post a comment.