अवैध गांजे की तस्करी करते हुए 02 अभियुक्त वाहन चेकिंग के दौरान किया गया गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी व विक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा शबरी जल प्रपात मोड़ के पास से अभियुक्त रावेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी अमिलिहा थाना कोठी जनपद सतना को 02 किलो सूखा गांजा नायाजय तथा अभियुक्त रजनीश वर्मा पुत्र सुखलालवर्मा निवासी अमिलिहा थाना कोठी जनपद सतना म0प्र0 को 02 किलो सूखा गांजा एवं 01 अदद मोटरसाइकिल MP19 ML 8453 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मारकुण्डी में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये ।
बरामदगीः-
1. 04 किलो सूखा गांजा नाजायज
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. रमेशचन्द्र प्रभारी निराक्षक थाना मारकुण्डी
2. आरक्षी शिवबहादुर
3. आरक्षी योगेन्द्र कुमार

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट