जिले के बेवाना थानाक्षेत्र के व्यवसायी हो रहे पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकरनगर। जिले के बेवाना थानाक्षेत्र के व्यवसायी हो रहे पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार

घूस न देने पर व्यवसाई नवनीत पाठक को पुलिस कर्मियों ने किया बेज्जत

रामपुर सकरवारी भरी बाजार में बेज्जत करते हुए पुलिस ने व्यापारी को दी माँ बहन की गालियां

थानाध्यक्ष ने भी पहुँच कर दी गालियां फिर भेज दिया थाने कहा चलो अभी देता हूँ एवार्ड

इसके पूर्व में भी मौके पर तैनात एसओ ने ही कराई थी व्यापारी राहुल गुप्ता की पिटाई

क्या जिले में पुलिस कर्मियों को हाकिम ने दी है लूट खसोट करने की पूरी छूट

सवाल यह है कि यदि हाकिम ने नही दी है पूरी छूट तो फिर इतनी घटनाएँ होने के बाद भी क्यो नही बेवाना एसओ पर कर रहे कार्यवाही

प्रदेश के साथ अम्बेडकर नगर में भी ब्राह्मणों का उत्पीड़न करने का जारी है फरमान

इसके पूर्व भी जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार को भी बेवाना थानाध्यक्ष ने कराया था बेज्जत

गत दिनों माली पुर थाने में थानाध्यक्ष ने की थी ब्राह्मण युवक की बेल्ट से पिटाई

क्या यही है राम राज्य और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश जो अम्बेडकरनगर चल रहा है

रिपोर्टर-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर