सराहनीय कार्य मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने 10 घंटे में सुलझाया नाबालिग छात्रा के अपहरण की गुत्थी।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) मिर्जामुराद: थाना प्रभारी ने 10 घंटे में सुलझाया नाबालिग छात्रा के अपहरण की गुत्थी। बता दे कल शाम मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के गायब होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने बच्चों के गुमशुदा व अपहरण के प्रकरण में पूर्व से ही संवेदनशील रहते हैं। और इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने पुलिस टीम के साथ 10 घंटे के अथक प्रयास करने के पश्चात अपहरण की गई रहस्यमई गुत्थी को सुलझा कर नाबालिक बालिका को बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। और लड़की के प्रेमी चंदन निवासी वेदापुर थाना कछवा मिर्जापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल फोन के जरिए हुई इस दोस्ती में लड़की ने लड़के को बुलाया। और उसके साथ घर से चली गई। और नाबालिक लड़की की सहमति भी भारतीय कानून के मुताबिक जेल जाने से नहीं बचा सकती है।

और उन्होंने कहा कि भविष्य में हर एक युवक याद रखें कि अगर नाबालिक लड़की बुलाए तो ना जाने की सलाह देते हुए कहा कि उक्त केस में पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। और थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे जिस थाने पर जाते हैं। वहां अगर कोई गुमशुदा व्यक्ति की सूचना मिलते ही तुरंत एक्टिव होकर कार्य में जुट जाते हैं। और इनके कार्यो की सराहना हर थानों पर किया जाता है क्योंकि ये करीब डेढ़ सौ गुमशुदा एवं विक्षिप्त लोगों को ढूंढ कर उनके परिवारजनों को सौंपा है। इनके सराहनीय कार्य की चर्चाएं होती रहती हैं।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही