उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर वैश्विक महामारी के दौर में सबसे अधिक पीड़ित असाध्य रोग ग्रस्त एवं कोरोना से संक्रमित मरीज हो रहे हैं। इनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर के रक्तकोष विभाग द्वारा जनपद के सभी सक्रिय युवा समूहों की मांग पर मेडिकल कॉलेज परिसर से हटकर यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के इनामीपुर, टाण्डा स्थित निवास पर कल वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन के साथ प्रातः 09 बजे से किया गया है। रक्तदान शिविर रक्तकोष विभाग के सचल वाहन पर कोरोना संकट के कारण सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए होगा। इस अवसर पर कोई भी व्यक्ति सुरक्षित रूप से रक्तदान कर इस संकटकाल में जरूरतमंद मरीजों के लिए अपना योगदान दे सकता है।
यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष प्रभारी डॉ0 मनोज गुप्ता ने दिया।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.