परीक्षा में ड्यूटी करने आ रहे दरोगा प्रमोद कुमार सड़क दुर्घटना में घायल।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।दरोगा की बाइक ट्रक से टकराई।गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। दरोगा का बाया पैर हुआ डैमेज।थाना रौनाही क्षेत्र में हाईवे पर हुआ हादसा। थाना मवई में पोस्टेड हैं दरोगा प्रमोद कुमार। खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा में ड्यूटी देने आ रहे थे दरोगा प्रमोद कुमार।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।