गैगेस्टर रवि सिंह उर्फ चंदन की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

जौनपुर : कोथाना चंदवक पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 72 /2020 धारा 3(१)यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त रवि सिंह उर्फ चंदन सिंह पुत्र देव प्रकाश सिंह निवासी छोटी कोई लारी थाना चंदवक जनपद जौनपुर द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति द्वारा निर्मित मकान एवं मकान का मरम्मत कराया गया जिसकी अनुमानित लागत 7000000 रुपए है जिसे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जौनपुर द्वारा धारा 14(१)यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत दिए गए आदेश के अनुक्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी केराकत महोदय एवं श्रीमान नायब तहसीलदार केराकत महोदय की उपस्थिति में अभियुक्त केमकान पर पहुंचकर डुगडुगी बजवा कर एवं उपस्थित लोगों को कार्यवाही से अवगत कराते हुए तथा अभियुक्त के परिजनों को आदेश की प्रति उपलब्ध कराते हुएमकान में ताला बंद करा कर उसे सील सर्व मोहर कर सरकार के पक्ष में जप्त कुर्क किया गया। इस कार्यवाही से अपराधियो में भय व्याप्त होगा तथा अपराध पर नियंत्रण लगेगा।