मंदाकिनी में बे धड़क हो रहा अवैध बालू खनन, खनन माफिया हुए सक्रिय

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी,चित्रकूट। जिले में मंदाकिनी नदी के कई घाटों से अवैध बालू खनन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।बालू माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और पहाड़ी इलाकों में बेधड़क अवैध बालू खनन का कारोबार जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना पुलिस की शह पर यह कारोबार चल रहा है और इसमें इलाके के हिस्ट्रीशीटर अपराधी सक्रिय रूप से शामिल हैं। इनकी दबंगई और भय के कारण स्थानीय लोग शिकायत करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं।

रोजाना शाम होते ही, मंदाकिनी नदी के कई घाटों पर दर्जनों ट्रैक्टर बालू लाने के लिए पहुंच जाते हैं। मकरी पहरा, भभौर जैसे गांवों के पास स्थित नदी घाटों से ट्रैक्टरों के जरिए बालू निकाला जा रहा है। इन ट्रैक्टरों के साथ ही मजदूरों की एक टीम भी काम करती है, जो रातभर बालू को निकालकर इसे विभिन्न स्थानों पर पहुंचाती है।

बताया जा रहा है कि इस अवैध खनन के दौरान थाना पुलिस के कुछ अधिकारी भी इन खनन माफियाओं के साथ मिलकर मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, हर ट्रैक्टर से पुलिस रोजाना तीन से पांच हजार रुपए तक की वसूली करती है। यह खनन कारोबार अवैध होने के बावजूद क्षेत्र में फैल चुका है और इसके पीछे इलाके के हिस्ट्रीशीटर अपराधी शामिल हैं। जिनके खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, वहीं ये अपराधी अवैध तरीके से बालू खनन का कारोबार कर राज्य को राजस्व की भारी चपत लगा रहे हैं। नाम न छापने के शर्त पर ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों की संलिप्तता के कारण वे इस मामले में आवाज उठाने से डरते हैं। इन दबंगों के खिलाफ कोई भी खुलकर शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है और प्रशासन ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन और पुलिस कब तक इस अवैध कारोबार को रोकने में सफल होंगे और इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कब की जाएगी।

 

रिपोर्ट ठाकुर पंकज सिंह राणा जनपद चित्रकूट

Leave a Reply