उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) बिजनौर/नगीना वर्षा अधिक होने से नगीना की आसपास की नदियां यह का जलस्तर बढ़ जाने से सड़कों पर पानी चलने लगा है जिससे गांव वालों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नगीना से कालाखेड़ी वाली सड़क पर पानी बह रहा है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड, रहा है नगीना कालाखेड़ी रोड पर आईटीआई कॉलेज में भी अधिक मात्रा में पानी भर जाने से वहां पर जो निर्माण का कार्य चल रहा है वह भी बंद हो गया है सारे खेत खलियान भर गए हैं ज्यादा बरसात होने से किसान भी इस वर्षा से बहुत परेशान है उधर रेती बिश्नोई सराय में लोगों ने 4 फुट के पानी बरसाती पानी में बहता हुआ 7 या 8 साल का एक बच्चा देखा और उसे बचाने का प्रयास किया बच्चा किसी अन्य मोहल्ले से पानी के तेज प्रवाह में बहता हुआ आया था लेकिन महिलाओं की पकड़ में नहीं आ सका। पिछले कई घण्टो से लगातार मूसलाधार बारिश से जलभराव के चलते नगीना में जनजीवन अस्त व्यस्त है कई निचले इलाक़ो में घरों में घुसा पानी।
रिपोर्टर जिला प्रभारी दिव्या सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.