विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एमएलसी को दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर  विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की तत्वाधान में कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के संयुक्त शिक्षकों ने भाजपा के विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान के आवास पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र ने बताया कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन प्राप्त होने में बेसिक शिक्षा विभाग के कतिपय अधिकारियों द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधा के बारे में बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा वर्ष 2004 मे जारी किया गया विज्ञापन प्रथम एवं अंतिम विज्ञापन था जिसे अधिकारी प्रशिक्षण का विज्ञापन बताकर नियुक्ति का विज्ञापन नहीं मान रहे हैं जबकि बेसिक शिक्षा विभाग अपने ही 30/10/2005 के आदेश में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा नियुक्त का विज्ञापन जारी किया जा चुका है।एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री मिलकर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर अभय मिश्र,अश्विनी कुमार,नीतू पाण्डेय,अजय सिंह कोरथा,धीरेन्द्र कुशवाह,प्रीति तिवारी,पीतांबर पाल,धीरेन्द्र सिंह चौहान,राधारानी पोरवाल,दिलीप कुमार गुप्ता,रेनू सिंह,नवनीत कुमार यादव,संतोष कुमार आर्य,आरती मिश्रा,अरुण झा,रीता झा,दिनेश कुमार सिंह,अरुण कुमार झा,धर्मेंद्र सिंह चौहान,हनुमान प्रसाद,रवि मिश्रा,स्वतंत्र कुमार शर्मा,वंदना शर्मा,धीरेन्द्र कुमार शर्मा,उमा तिवारी,निशा अग्रवाल,दिलीप कुमार गुप्ता,अरविंद कुमार पाल,विवेक सचान, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply