उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में आईसीसीएमआरटी लखनऊ के प्रोफेसर डॉ आर के प्रजापति ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आईसीडीपी में कहा कि जनपद चित्रकूट को चयनित किया गया है उसमें कृषि को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थाएं कैसे की जाएं इसमें जनपद की समितियों को मॉडल का प्रस्ताव तैयार करा कर शासन स्तर पर भेजा जाएगा जो प्रदेश शासन से भारत सरकार पर स्वीकृत हेतु भेजा जाएगा। इसके लिए शासन से 1180.57लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने फाउंडिंग पैटर्न, एनसीडीसी, मार्जिन मनी आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने सहायक निबंधक सहकारी समितियां को निर्देश दिए कि जो साधन सहकारी समितियों के सुंदरीकरण के प्रस्ताव दिए गए हैं उसमें मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी टीम का गठन करके प्रस्ताव का सत्यापन कराने के बाद ही स्वीकृत किया जाए।उन्होंने कहा कि जो भारत सरकार तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन प्राप्त हुई है उसी के अनुसार प्रस्ताव तैयार कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उपनिदेशक कृषि टीपी शाही, सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.