उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण तथा गौशालाओं के संचालन के संबंध में खंड विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से कहा कि गांव में विकास कार्यों पर कुछ स्थानों पर अच्छा कार्य हो रहा है लेकिन कुछ क्षेत्रों से काफी समस्याएं प्राप्त हो रही हैं अपने कार्यों को सही तरीके से करें किसी प्रकार की अनियमितता करेंगे तो कार्यवाही होगी लोभ लालच के चक्कर में न पड़ें। मनरेगा के कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराएं प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाया जाए। उन्होंने जन समस्याओं पर खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा सचिव से कहा कि शासन की जो सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्य हैं उनका क्षेत्र में विकास कराएं इस वर्ष फसलें अच्छी हैं किसानों की समस्याओं को देखते हुए गौशाला का संचालन कराएं ताकि उनके फसलों को बचाया जा सके जहां पर गौशाला नहीं है वहां पर तत्काल व्यवस्था कराले। जिन गांव में शासकीय भूमि मिल गई है वहां पर अभियान चलाकर गौशाला का निर्माण करके अन्ना गोवंश को गौशाला के अंदर कराएं भरण पोषण का भी भुगतान समय से कराएं किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होना चाहिए जो चेक लिस्ट बनी है उसमें सूचना भरकर समिति के हस्ताक्षर कराते हुए पत्रावली प्रस्तुत की जाए ताकि भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त से गौशालाओं में चरवाहों की व्यवस्था करें प्रत्येक गौशाला पर यह शासन से व्यवस्था की गई है जिसमें यह देखा जाए कि ग्राम प्रधान भाई भतीजावाद न करें गत वर्षों से बेहतर व्यवस्था कराई जाए मुझे क्षेत्र में सड़कों पर गोवंश घूमते मिलेंगे तो मैं संबंधित सचिव व प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करूंगा उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान सहयोग न करें तो जिला पंचायत राज अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही करें।उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन पर कहा कि जहां पर धनराशि जा चुकी है वहां पर शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण करा दें समय सीमा खत्म है सरकारी धन का एक एक नए पैसा का आपको हिसाब देना है। सामुदायिक शौचालय के निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराए जाएं गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं है घटिया सामग्री का प्रयोग किसी भी गांव में न किया जाए शासनादेश के अनुसार जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्य कराए जाएं।उन्होंने खंड विकास अधिकारी कर्वी को निर्देश दिए कि मुख्यालय से लेकर चित्रकूट तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर अभी भी अन्ना गोवंश घूम रहे हैं तत्काल उनकी व्यवस्था कराएं सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों का जो निर्माण कराया जा रहा है उसे खंड विकास अधिकारी शत प्रतिशत निरीक्षण अवश्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि सभी सचिव गांव के विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराएं कहीं पर कोई लापरवाही न की जाए कहा कि गौशाला संचालन में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं का भी सहयोग ले कोई भी अन्ना पशु सड़कों पर नहीं घूमना चाहिए नहीं तो आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, उपायुक्त मनरेगा दयाराम यादव, डीसीएम श्रीराम उदरेज यादव सहित संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.