उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बहाई के पूरे भीखी मैं राजेश सिंह के यहां आज सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर से आग लग जाने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया मौके पर फायर विकेट स्टेशन लालगंज के तेजतर्रार गाड़ी चालक आनंद कुमार सिंह और प्रभारी फायर ब्रिगेड अपनी टीम के साथ पहुंचे और गुप्त सूत्रों से आया पता चला है कि छप्पर और खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया है किसी को किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है
निरंजन मौर्य तहसील संवाददाता लालगंज
You must be logged in to post a comment.