उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या । अखिलेश यादव के शासनकाल में पुल बना हुआ था शुरू। 1 साल पूर्व पुल बनकर हुआ है तैयार।1135 मीटर है पुल की लंबाई। लगभग एक अरब 44 लाख रुपये की लागत से बना है ढेमवा पुल। सोहावल तहसील क्षेत्र से गोंडा को जोड़ता है यह पुल। आवागमन पर नहीं लगी रोक। हो सकती है बड़ी घटना। सेतु निगम लखनऊ की यूनिट ने बनाया था पुल। सेतु निगम की फैज़ाबाद इकाई के कर्मचारियों ने किया था प्रदर्शन। सेतु निगम लखनऊ की यूनिट को काम दिए जाने पर किया था प्रदर्शन।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.