अधिकारियों की लापरवाही बनते ही टूटने लगी नाली ।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) डलमऊ रायबरेली – लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सड़क किनारे बन रही नाली बनते ही टूटने लगी है इसके साथ ही विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यों की जांच पड़ताल करने की बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं। बताते चलें कि डलमऊ फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नेवाजगंज के पास लोक निर्माण विभाग के द्वारा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क की दोनों और पटरियों पर लगभग तीन तीन सौ मीटर नाली का निर्माण कार्य लाखों रुपए की लागत से कराया जा रहा है। जहां विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन एवं प्रशासन के नियम और कानून को ताक पर रखकर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो जगह जगह बनते ही टूट रहा है ऐसी स्थिति में यह निर्माण कार्य कितने वर्षों तक चल सकता है यह बात भली-भांति विभागीय अधिकारियों को मालूम है। विभागीय ठेकेदारों द्वारा नाली मानक विहीन निर्माण कार्य कराने को लेकर डलमऊ के दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह से भी की है। विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध की गई शिकायत के बावजूद भी अधिकारी मानक के अनुसार कार्य करने को तैयार नहीं है। इस संबंध में पी डब्लू डी जेई असलम ने बताया कि सड़क के दोनों और तीन तीन सौ मीटर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन लागत मालूम नहीं है कई जगह नाला टूटा है जिसकी मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट भारतेंदु मिश्रा रायबरेली